Translate

Saturday, 7 December 2019

guruji ka shukrana

*गुरुजी आपने ये सवेरा दिखाया इसका शुक्राना। आपने ये सांसे दी जो हर पल आपका नाम जपती हैं इसका शुक्राना। आपने जीने का नया मकसद दिया इसका शुक्राना। मैं कभी किसी का दिल न दुखाऊँ मुझे ऐसी समझ देना प्रभु। मैं किसी का बुरा ना करूँ ऐसी बुद्धि देना। मैं सभी के काम आ सकूँ ऐसी मेरी शख्सियत करदो प्रभु। मैं आपकी बक्शी हुई सेवा कर सकूँ ऐसी शक्ति देना प्रभु जी। मैं हर पल तेरा शुक्राना करुं मुझे इस लायक बना प्रभु। कृपा करो प्रभु.कृपा करो  कृपा करो..।।
जय गुरुजी

No comments:

Post a Comment